DOPBNK Full From Kya Hai: दोस्तों यदि आपके मोबाइल में एक मैसेज आया है जो दिखने में हूबहू बैंक के लेनदेन के सामन है आपने गौर किया होगा वो मैसेज DOPBNK के नाम से आया होगा, ऐसे में आपका जानना बेहद जरुरी हो जाता है कि DOPBNK SMS क्या है और हमे क्यों मिला ?
जब भी कोई व्यक्ति इस तरह के मैसेज प्राप्त करता है तो वो दुविधा में पड़ जाता है कि हमें यह मैसेज क्यों मिला और यह मैसेज किस बारे में है। और मन में तरह तरह के सवाल आने लगते है जैसे कही ये मैसेज धोखेधड़ी वाला तो नहीं है, क्युकी आज के वक्त में धोखेधड़ी, साईबर क्राइम के बारे में आए दिन सुनने को मिलते रहता है।
यदि आपने भी DOPBNK के नाम से संदेश प्राप्त किया है और जानना चाहते है DOPBNK मैसेज क्या है तो घबराने वाली कोई बात नहीं है, मैं इस लेख में आपको DOPBNK के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा। इस आर्टिकल में हम DOPBNK SMS क्या है?, DOPBNK का Full Form क्या होता है, DOPBNK SMS हमें क्यों आता है और ये किसके द्वारा भेजा जाता है, क्या यह संदेश धोखेधड़ी वाला है? सभी के बारे में एक एक करके जानेगे।
DOPBNK Full Form in Hindi
सबसे पहले बात की जाएं इसके फुल फॉर्म कि तो आपको बता दूँ DOPBNK का full form "Department of Post Bank" होता है। हिंदी में दोपबंक को पोस्ट बैंक विभाग भी कहते है।
DOPBNK in Hindi (डीओपी बैंक क्या है)
DOPBNK जिसे भारतीय डाक विभाग के नाम से भी जाना जाता है। यह दोपबंक भारत सरकार के "संचार मंत्रालय" यानि Ministry Of Communication के अंतर्गत आता है इसका मतलब आपको दोपबंक के नाम से जो भी संदेश प्राप्त होता है वो भारत सरकार के संचार मंत्रालय के द्वारा भेजा जाता है। जिससे हमे साफ़ साफ़ पता चलता है की ये कोई धोखाधड़ी वाला मैसेज नहीं है क्युकी संचार मंत्रालय भारत सरकार का कानूनी और प्रमाणित संगठन है।
दोस्तों DOPBNK एक प्रेसक है जिसके द्वारा आपको ये मैसेज प्राप्त होता है। आपके मोबाइल में जो संदेश आते है वो अक्सर ID-DOPBNK, VD-DOPBNK, VK-DOPBNK, IM-DOPBNK, TD-DOPBNK आदि के रूप में देखने को मिल जायेंगे।
यदि आपको इस तरह का मैसेज प्राप्त होता है तो जानकारी के लिए बता दूँ, इस मैसेज का पहला अक्षर आपका मोबाइल नेटवर्क का होता है और दूसरा अक्षर आपके शहर के नाम का होता है और इसके बाद में डेश (-) करके DOPBNK लिखा होता है।
उदाहरण से समझे तो, यदि आप अपने मोबाइल में Airtel का सिम इस्तेमाल करते है तो मैसेज का पहला अक्षर "A" होगा और आप मुंबई (महाराष्ट्र ) में रहते है तो दूसरा अक्षर "M" होगा और इसके बाद डेश (-) करके DOPBNK लिखा रहेगा। इस तरह यह मैसेज AM-DOPBNK की तरह दिखाई देगा।
DOPBNK Bank से संबंधित फुल फॉर्म
ID-DOPBNK Full Form - Idea Delhi Department of Post Bank
AD-DOPBNK Full Form - Airtel Delhi Department of Post Bank
VK-DOPBNK Full Form - Vodafone Karnataka Department of Post Bank
IM-DOPBNK Full Form - Idea Maharashtra Department of Post Bank
JD-DOPBNK Full Form - Jio Delhi Department of Post Bank
आपके मोबाइल में आने वाले मैसेज के कुछ उदाहरण -
ID-DOPBNK
Account No. XXXXXX0506 CRIDIT
with amount Rs. 10000.00 on
11-4-2021. Balance: Rs 49569.00
[S798809]
ID-DOPBNK
Account No. XXXXXX0364 CRIDIT
with amount Rs. 549.00 on
11-4-2021. Balance: Rs 6490.00
[IN8597600]
यह मैसेज क्यों आता है ?
आपको इस तरह का मैसेज इसलिए प्राप्त हुआ क्युकी आपने जरूर ही डाक बैंक विभाग में अपना अकाउंट खुलवाया होगा, या फिर आप डाक बैंक विभाग के किसी सेवा का लाभ उठा रहे होंगे। डाक बैंक विभाग अपने ग्राहकों को कई सारे सेवाएं प्रदान करता है जैसे, पैसे ट्रांसफर करना, बिल भुगतान करना, राशि का लेनदेन करना आदि। जब कोई ग्राहक डाक बैंक विभाग में बैंकिग लेनदेन करता है तो उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर DOPBNK के तरफ से मैसेज आता है। दोस्तों डाक बैंक में SMS की सुविधा कुछ सालो पहले शुरू की है।
भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) क्या है
Indian Post Payment Bank (IPPB) भारत सरकार के अंतर्गत आता है। भारत सरकार ने 2018 में संचार मंत्रालय के डाक विभाग के अंतर्गत इस भारतीय डाक भुगतान बैंक की शुरुआत की थी । इस इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्देश्य भारत के सभी नागरिक तक कुशल बैंकिंग सेवा पहुंचना और नागरिको को वित्तीय रूप में सुरक्षित और सशक्त बनाना है।
इस पोस्ट बैंक का मुख्य उद्देश्य देश के सभी गांव, कस्बो तक बैंकिंग सुविधा को पहुंचना है इसी के आधार पर इस पोस्ट बैंक का नारा "आपका बैंक आपके द्वार" है। ये पोस्ट बैंक विभाग बहुत सारी वित्तीय सेवाए उपलब्ध करवाती है जैसे : पैसे ट्रांसफर करना, मुफ्त नेटबैंकिंग सुविधा, लोन की सुविधा, बिल भुगतान की सुविधा, इंश्योरेंस सुविधा आदि।
इसके अलावा भी बहुत सारी सेवाएं है जो की भारत सरकार के IPPB के तहत उपलब्ध है।आपको बता दूँ ये DOPBNK SMS कोई धोखाधड़ी नहीं है। यह कई सारी सेवाएं प्रदान करता है जो बचत खाते से संबंधित होता है। DOPBNK सरकार के लिए काम करने वाला एक प्रमाणित संगठन है जिसका काम लोगो की मदद करना और उन तक उपयोगी जानकारी और सेवाएं पहुंचना है।