IMEI Number क्या है और कैसे पता करे?

 IMEI नंबर क्या होता है? ये बात शायद बहुतों के मन में आया होगा जब आप नयी मोबाइल phone ख़रीदे होंगे. ये number आम तोर से Mobile Phone से ही जुड़े हुए होते हैं, और ये मुखयतः Mobile से Mobile अलग होते हैं। दरअसल, IMEI की फुल फॉर्म International Mobile Equipment Identity (अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या) है। मोबाइल फ़ोन की पहचान के लिए यह एक आइडेंटिटी नंबर है जो हर डिवाइस से अलग होती है।

जब आप पहली बार इस number को अपने mobile में देखे होगें तब आपके मन में भी कैई सवाल आये होगें पर आपको उन सवालों का कोई सठिक उत्तर नहीं मिला होगा. अब आप लोगों को और ज्यादा कुछ खोजने की जरुरत नहीं है. क्योंकि में आज आप लोगों के लिए IMEI number के बारे में पूरी जानकारी ले कर आया हूँ.

IMEI Number कैसे करता है काम?

क्या कभी आपने ये सोचा है की ये Acronym “IMEI” कैसे आपके फ़ोन से जुड़ा हुआ है. क्या आपको पता है इसका असली काम और ये क्यूँ इतना जरूरी है ? आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की सभी नए Mobile Phones जिसे आप खरीदते हैं उसमे एक unique IMEI Number होता है और जिसे बदला नहीं जा सकता।

तो फिर देरी किस बात की चलिए जानते हैं की आकिर ये IMEI number क्या होता है? किसलिए ये इतना जरुरी है और कैसे हम इस चीज़ का इस्तमाल कर सकते हैं अपने दैनिक जीवन में इसके बारे में पूरी जानकारी.

 मोबाइल फोन के IMEI नंबर से फोन कि वर्तमान लोकेशन का पता चलता है और इस तरह पता कर सकते हैं कि इस समय फोन का उपयोग कहां हो रहा है। अगर किसी यूज़र का फोन चोरी हो जाता है या खो जाता है तो IMEI Number के ज़रिए इसका पता लगाया जा सकता है। अगर किसी यूज़र को अपना IMEI नंबर जानना है तो अपने फोन से *#06# डायल कर के इसका पता लगाया जा सकता है।

IMEI Number के फायदे

IMEI Number के ज़रिए किसी भी अपराधी को पकड़ा जा सकता है और किसी यूज़र का फोन चोरी हो जाने पर भी यूज़र का फोन ढूंढने में सहायता मिलती है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post